सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

पिकअप और टेंपो में जोरदार टक्कर, 12 मजदूर हुए घायल।

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

आर्यावत न्यूज़

सोनभद्र जनपद अन्तर्गत घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कोहरथा मार्ग पर बेलन नदी के समीप गुरुवार को रात करीब साढ़े आठ बजे पिकअप के जोरदार टक्कर से दर्जन भर से अधिक भरे मजदूरों का टैम्पो पलट गया। जिसमें टैम्पो सवार 12 मजदूर घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार घोरावल क्षेत्र से देवगढ़ व बरयां गांव के मजदूर मजदूरी करके टैम्पो पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे कि कोहरथा मार्ग पर बेलन नदी के समीप विपरीत दिशा से जा रही टीपर से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें टैम्पो सवार 12 मजदूर घायल हो गए। घायलों में देवगढ़ व बरयां गांव के राजकुमारी, गुड्डी,बेचू,ददोसर, रंजना, बबिता, रविता, मनीषा,रिंकी व मजीरा हैं। जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी घोरावल में भर्ती कराया गया है, जहां डाक्टरों द्वारा दवा इलाज किया जा रहा है। गंभीर रुप से घायल 3 मरीज दोसर, रंजना व बबिता को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दो अन्य घायल मजदूरों का इलाज गांव के निजी चिकित्सक के यहां कराया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल अपने सहयोगियों के साथ सीएचसी पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई करने में लगे रहे। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया जाएगा, टक्कर मारने वाले पिकअप की भी पुलिस तलाश करने में जुटी है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV