सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

खनिज अधिकारी के कार्य सरकार में बाधा डालने व खनिज अधिकारी के वाहन को घेरकर धमकी देने वाले वाहन चालकों पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

 आर्यावत न्यूज

सोनभद्र थाना चोपन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, खनिज अधिकारी के कार्य सरकार में बाधा डालने व खनिज अधिकारी के वाहन को घेरकर धमकी देने वाले, वाहन चालक को किया गया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक सोनभद्र  अशोक कुमार मीणा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 11.02.2025 को वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UP64 AT 4323 के चालक मुलायम यादव पुत्र भोला यादव निवासी ग्राम बोदलपुर थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली के द्वारा चालान करते समय खान अधिकारी को फोटो खींचने से मना करने तथा फोन करके 10-15 व्यक्तियों की भीड़ इकट्ठा करके सरकारी कार्य में बांधा डालते हुए खनिज अधिकारी के वाहन को घेरकर गाली गलौज देने व चालान करने पर धमकी देने के सम्बन्ध में वाहन संख्या UP64 AT 4323 के चालक मुलायम यादव उपरोक्त को रात्रि में समय करीब 12.10 बजे वाराणसी शक्तिनगर मार्ग गुरमा मोड़ मारकुण्डी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 47/25 धारा 132, 352, 351(2), 126(2), 191(2) बीएनएस, 7 सीएलए एक्ट व धारा 3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV