सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

Sonbhadra :  नन्हें-मुन्ने बच्चों का दिखेगा जलवा, 142 ने दिया ऑडिशन

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

........... Advertisement..........

– आर्यावर्त न्यूज़ नेटवर्क

दुद्धी/सोनभद्र। अखण्ड भारत सांस्कृतिक मंच के द्वारा कराए जा रहे डांस प्रतियोगिता के ऑडिशन में दुद्धी नगर पंचायत स्थित महावीर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में 142 प्रतिभागियों ने डांस ऑडिशन में भाग लिया। जिसमें 116 ने एकल में तथा ग्रुप में 26 प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया। ऑडिशन लेने के लिये जज के पैनल मेः रीतू सोनी, रोहित कुमार, राहुल अग्रहरि, विवेक पांडेय शामिल रहे|

अखंड भारत सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने बतलाया कि लगभग 100 से ऊपर प्रतिभागियों को सेलेक्ट किया जाना है। जिसकी सूचना ऑडिशन में सेलेक्ट हुए प्रतिभागियों को फोन के माध्यम से दी जाएगी ।
सेलेक्ट हुए प्रतिभागियों की फाइनल प्रतियोगिता 26 जनवरी (रविवार) को दोपहर 12 बजे तहसील प्रागंण में होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को कई आकर्षक पुरस्कार सहित नगद इनाम भी दिया जाना है। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा ।

ऑडिशन में मुख्य रूप से नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन, वरिष्ठ समाजसेवी व सभासद राकेश आजाद, संरक्षक विष्णु अग्रहरि, कार्यक्रम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमित सोनी, महामंत्री भोलू जायसवाल कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल मंत्री सोनू जायसवाल, प्रियांशु अग्रहरि, पीयूष कसेरा, मनीष कुमार, मोती अग्रहरि, संदीप तिवारी, प्रियांशु सोनी, उज्ज्वल शुक्ला, आशुतोष गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।

बता दे की अखण्ड भारत सांस्कृतिक मंच के द्वारा कराए जा रहे डांस प्रतियोगिता के ऑडिशन में दुद्धी नगर पंचायत स्थित महावीर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में 142 प्रतिभागियों ने डांस ऑडिशन में भाग लिया है भाग लिए सभी बच्चे सोनभद्र समेत आपस आपस के क्षेत्र के है जो पूरी तरीके से प्रतिभावन है सोनभद्र के दुरुल क्ष्त्रो मे काफी एसे बच्चे और युवक है जो कई अलग अलग कलाओ मे माहिर साबित हो चुके है प्रतिभागियों की फाइनल प्रतियोगिता 26 जनवरी (रविवार) को दोपहर 12 बजे तहसील प्रागंण में  होकर अपना प्रदर्शन जज के पैनल मे शामिल रीतू सोनी, रोहित कुमार, राहुल अग्रहरि, विवेक पांडेय के समक्ष प्रस्तुत करेंगे

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Slide Up
x
Advertisements
mic
Live TV