सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

मेजबान टीम बनी अंतर राज्य क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता, चोपन को हराकर खिताब पर जमाया कब्जा

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

........... Advertisement..........

आर्यावर्त न्यूज़

चोपन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में अपने 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए।

— मदन मोहन तिवारी 

 

 

दुद्धी, सोनभद्र- 38वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दुद्धी की टीम ने चोपन को 6 विकेट से हराकर इनामी स्पर्धा का ट्राफी अपने नाम कर लिया। टाऊन क्लब के तत्वाधान में स्थानीय टीसीडी क्रीड़ांगन पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का टॉस चोपन के कप्तान प्रभात ने जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। चोपन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में अपने 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जिसमें परवेज ने 4 छक्के व 5 चौकेबकी मदद से सर्वाधिक 47 रनों की पारी खेली। वहीं विकास ने 6 चौके की मदद से 35 रन,प्रभात ने 7 चौके की मदद से 34 रन और साहिल ने 1 छक्का व 5 चौका की मदद से 32 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए दुद्धी के गेंदबाज ओमकार ने 4 विकेट, अंकित ने 2 ,सचिन ने 2 विकेट और धर्मेंद्र ने 1 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी दुद्धी की टीम ने 18 ओवर में ही 4 विकेट पर जीत लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमें आलोक शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 4 छक्के व 7 चौके की मदद से सर्वाधिक 69 रनों की पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। वहीं सृजन ने भी 3 छक्के व 5 चौके की मदद से शानदार 54 रन बनाये।रजत राज ने 1 छक्के व 5 चौके की मदद से 33 रन एवं सागर ने 10 रन जोड़े। चोपन की ओर से गेंदबाजी करते हुए साहिल ने 2 विकेट तथा विकास व परवेज ने 1-1 विकेट लिए। इस तरह टीसीडी दुद्धी की टीम ने चोपन टीम को 6 विकेट से पराजित कर,50 हजार के इनामी विजेता कप पर कब्जा कर लिया। आज के मैच में 69 रनों की पारी खेलने वाले दुद्धी के आलोक शर्मा को मैन ऑफ द मैच व मैन आफ द सीरीज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।आयोजन कमेटी द्वारा विजेता टीम को 50 हजार नकद व चमचमाती विजेता कप और उपविजेता टीम दुद्धी को 25 हजार नकद व उपविजेता कप प्रदान किया गया।मैच में निर्णायक की सुनील गुप्ता व नागेंद्र राज ने किया।कमेंट्री सलीम खान व सुनील जायसवाल ने किया।स्कोरिंग राजू शर्मा ने की।
इसके पूर्व टूर्नामेंट समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हरीराम चेरो का आयोजन कमेटी द्वारा माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह से अभिनन्दन किया गया।समारोह को संबोधित हुए श्री चेरो ने बेहतरीन आयोजन के लिए कमेटी का आभार जताया और मांग पर लैपटॉप देने समेत भविष्य में हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।उन्होंने दोनों विजेता व उपविजेता टीम को उम्दा खेल प्रदर्शन के लिए बधाई दी। समारोह अध्यक्ष चेयरमैन कमलेश मोहन ने पूर्वांचल के ऐतिहासिक टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों समेत आयोजन कमेटी को बधाई दिया और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने अगले वर्ष के टूर्नामेंट के पूर्व खेल मैदान की सड़क छोर पर नेट जाली व बाउंड्रीवाल पूरा कराने आश्वासन दिया।टूर्नामेंट अध्यक्ष सुमित सोनी व सचिव अंकुर बच्चन ने सबका आभार व्यक्त किया।समापन समारोह का संचालन मु.शमीम अंसारी ने किया।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Slide Up
x
Advertisements
mic
Live TV