सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

आर्यावर्त बैंक के केंद्र संचालक पर पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से सर पर किया हमला, दो लाख लेकर हुआ फरार।

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

........... Advertisement..........

आर्यावर्त न्यूज़ 

आर्यावर्त बैंक के केंद्र संचालक पर पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से सर पर किया हमला, दो लाख लेकर हुआ फरार।

सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र में आर्यावर्त बैंक के बीसी संचालक महेंद्र यादव पर पड़ोसी जयकृत पनिका ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर ग्राहक केंद्र का पैसा लेकर फरार हो गया घटना में महेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 सोमवार को जब सुबह 9 बजे वह अपना बीसी सेंटर खोलने जा रहे थे, तभी केंद्र से महज 10 कदम की दूरी पर घात लगाए बैठे जयकृत पनिका ने अचानक उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। महेंद्र बचने की कोशिश करते रहे, लेकिन कुल्हाड़ी से उनके सर पर लग गई, जिससे वे खून से लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े।महेंद्र का आरोप है कि हमलावर ने हमला करने के बाद उनका बैग भी छीन लिया, जिसमें करीब बैंक के दो लाख रुपये थे। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल महेंद्र को उठाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुद्धी ले गए। वहां डॉ. मनोज एक्का ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही बैंक शाखा प्रबंधक और अन्य कर्मचारी भी अस्पताल पहुंच गए। बैंक अधिकारियों ने भी इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है।

 

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Slide Up
x
Advertisements
mic
Live TV