सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

जेल से रिहाई फिर तुरंत पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई गाड़ी और 5 लाख भी कर लिए बरामद

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

आर्यावर्त न्यूज़ नेटवर्क 

Azamgarh जेल से कल रात रिहाई होते ही हिस्ट्रीशीटर आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों के काफिले में शामिल आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में।

प्रदेश की जौनपुर जेल से रिहा होने के बाद आजमगढ़ जेल पहुंचे हिस्ट्रीशीटर अमरजीत यादव जेल से रिहा होते ही आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों के साथ भौकाल बनाते हुए काफिले में निकला। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब काफिले की गाड़ियों की जांच कराई तो काफिले की गाड़ियों से 5 लाख से अधिक की रकम बरामद हुई। हालांकि इस काफिले में शामिल कई गाड़ियां फरार हो गई। आरोपी अमरजीत यादव को आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों के साथ कल रात जिले के सिधारी थाने लाया गया। इस पूरे मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी तथा जेल प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। बता दें कि आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले अमरजीत यादव पर उनतीस गंभीर आपराधिक मुकदमें आजमगढ़, गोरखपुर और जौनपुर जिले में दर्ज हैं। कल रात में जिले की पुलिस टीम ने अमरजीत यादव के काफिले में चलने वाली जो आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को कब्जे में लिया, जिसमें स्कॉर्पियो तथा थार भी शामिल रही। इस मामले में जिले के एसपी ग्रामीण और अन्य पुलिस अधिकारी देर रात तक बैठक करते रहे। वहीं मामले की सूचना मिलते ही अमरजीत का भाई रंजीत और अमरजीत की मां भी रात सिधारी थाने पर पहुंचे थे। अमरजीत की माँ तथा भाई ने कहा कि हाई कोर्ट से रिहाई मिलने के बाद जौनपुर जेल से रिहा होकर आजमगढ़ जेल आये। जेल से निकलते ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने हिरासत में ले लिया और हम लोगों को मिलने तक नहीं दिया जा रहा है।

वही एसपी ग्रामीण ने बताया कि सिधारी थाने के अंतर्गत इटौरा चौकी पर सूचना प्राप्त हुई इस चौकी क्षेत्र में जिला जेल भी पड़ती है सूचना मिली कि महाराजगंज थाना क्षेत्र का हिस्ट्री सीटर अमरजीत यादव जिसके ऊपर लगभग उनतीस आपराधिक मुकदमे दर्ज है। उसकी जमानत पर उसके सहयोगी और नाते रिश्तेदार जो कि लगभग बीस से तीस वाहनों के साथ जुलूस निकालने वाले हैं। साथ में यह भी सूचना मिली कि इनके पास कुछ असलहे है और रुपए हो सकते हैं इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए। मौके पर पहुंचकर सात वाहनों को हिरासत में लिया। जब तलाशी ली गई तो इनके पास से 5 लाख रुपये फूल माला बरामद हुआ। वही अमरजीत यादव को भी चौकी इंचार्ज से धक्का मुक्की करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV