आर्यावर्त न्यूज़ नेटवर्क
कोल कंट्रोलर , भारत सरकार (आईआरटीएस) सजिश कुमार एन. ने भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) का दौरा किया। इस दौरान सजिश कुमार ने एनसीएल सीएमडी बी. साईराम एवं निदेशक मण्डल से औपचारिक मुलाक़ात की एवं कोयला उत्पादन, प्रेषण ,उत्पादकता, गुणवत्ता और अन्य खदान परिचालन गतिविधियों जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा की।
एनसीएल में दो दिवसीय दौरे के दौरान सजिश कुमार एन. ने शुक्रवार को एनसीएल की निगाही परियोजना का दौरा कर व्यू प्वाइंट्स से खदान का अवलोकन किया ।साथ ही साथ ड्रैगलाइन परिचालन को देखा । इसके अलावा उन्होनें निगाही स्थित इको-पार्क का दौरा किया एवं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक (उत्पादन) /टीएस टु सीएमडी, दीपक सक्सेना,परियोजना अधिकारी निगाही सी पी सिंह एवं परियोजना तथा मुख्यालय से अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।