सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

दुष्कर्म कारित करने व वीडियो बनाकर वायलर करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

आर्यावत न्यूज नेटवर्क

 रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने दुष्कर्म कारित करने व विडियो बनाकर वायरल करने वाले  आरोपी को किया गिरफ्तार। दिनांक 31.01.2025 को आवेदिका ने लिखित तहरीर दी कि एक व्यक्ति दीपक पुत्र परावन निवासी ग्राम सुकृत थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र द्वारा मुझे शादी का झांसा देकर मेरे साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया गया और गर्भवती होने पर गर्भपात करा दिया गया और अश्लील/ निजी विडियों बनाकर वायरल कर मुझे जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त घटना के सम्बन्ध में प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0- 105/2025 धारा 64, 89, 351(3), बीएनएस 67 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र  अशोक कुमार मीणा द्वारा अभियुक्त की शीध्र गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश दिये गए । निर्देश के क्रम में दिनांक-08.02.2025 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त दीपक पुत्र परावन निवासी ग्राम सुकृत थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र को मुखबिर की सूचना पर मुअज्जमपुर तिराहा कस्बा सुकृत के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त 1. दीपक पुत्र परावन निवासी ग्राम सुकृत थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 1.प्र0नि0 सतेन्द्र कुमार राय, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।
2.आरक्षी रमेश गोड़, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV