सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

SONBHADRA: खड़ी ट्रक में परिवार से भरी तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, घायल

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

........... Advertisement..........

अनिल कुमार अग्रहरि 

सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर मारकुंडी में रविवार की सुबह तकरीबन 9 बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने मार्ग के किनारे खड़ी चौदह चक्का वाहन मे जोरदार टक्कर मार दी इससे कार के परखच्चे उड़ गए वहीं कार मे सवार रमेश तिवारी उनकी पत्नी समेत एक पुत्र एक पुत्री लगभग पांच वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गये वहीं एक बड़े पुत्र लक्ष्य तिवारी की हालत अति नाजुक बनी हुयी है। सभी को स्थानीय लोगो की मदत से जिला चिकित्सालय भेजा गया है। जहाँ सभी लोगो की हालत गंभीर बताई गयी है। वही एक पुत्र की हालत अति नाजुक बताई गयी है। बताया जाता है की यह हादसा चालक की नीद मे होने के कारण घटित हुआ है। सभी लोग रायपुर से कुम्भ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Slide Up
x
Advertisements
mic
Live TV