आर्यावत न्यूज़ दिनांक – 18 फरवरी 2025 को सीपीआईएम , माकपा जिला कमेटी की का श्यामनरायान सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक, बैठक में लिया गया फैसला।
रॉबर्ट्सगंज : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) माकपा उत्तर प्रदेश राज्य के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली विभाग को घाटे में दिखाकर बिजली का निजीकरण और अदानी के कंपनी का निर्मित स्मार्ट मीटर को ऊंचे रेट में खरीद कर राज्य सरकार आम ऑपाभोक्ता के बिजली कनेक्शन में लगे पूर्व मीटर के स्थान पर नया स्मार्ट मीटर को लगाए जाने सरकार के निर्णय तथा बिजली बिल में बेतहाशा बढ़ोत्तरी कर उपभोक्ताओं का शोषण करने के खिलाफ जनपद सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज , घोरावर , दुद्घि और ओबरा तहसील और शहर में आज दिनांक- 19 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। और दिनांक 27 फरवरी 2025 ई.को स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के परी निर्वाण दिवस के अवसर पर जनपद सोनभद्र के जीला मुख्यालय जिलाधिकारी के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) माकपा महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर सरकार के जनविरोधी नीतियों का विरोध किया जाएगा।