सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

शराब के नशे में एक पुलिस कर्मी ने बस स्टॉप पर एक महिला के साथ किया अश्लील हरकत।

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

........... Advertisement..........

आर्यावत न्यूज़ उत्तर प्रदेश में एक पुलिसकर्मी ने एक बार फिर से वर्दी की गरिमा को नुकसान पहुंचाया है।बताया जा रहा हैं कि यह मामला जनपद कासगंज का है।  यहां एक बार फिर से  खाकी वर्दी  पर दाग लगा है। पुलिस का एक दरोगा शराब के नशे में धुत  होकर बस स्टॉप में एक महिला के साथ अश्लील हरकत करते देखा गया। बताया जाता है। कि दरोगा पुलिस लाइन में तैनात है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया है। और विभागीय जांच शुरू कर दी है। महिला के साथ अश्लील हरकत कर रहा दरोगा कासगंज की पुलिस लाइन में तैनात है। वायरल वीडियो में आरोपी दरोगा को पुलिस ऑफिस के गेट के पास बने यात्री शेड में बैठा हुआ देखा जा रहा है। शराब के नशे धुत दरोगा एक महिला  के साथ जबरन अश्लील हरकतें कर रहा है और वह महिला छुड़ाने का प्रयास कर रही हैं। और वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को वीडियो न बनाने के लिए और  उससे  कुछ भी न रिकॉर्ड करने के लिए कह रही  हैं। बताया जा रहा है कि वह महिला उसकी पत्नी ही हैं। और वह अपने पत्नी से ही बस स्टैंड पर अश्लील हरकतें कर रहा है। उस दरोगा से कहा जाता है कि वर्दी में शराब क्यों पी हैं तो वह दरोगा अपशब्द का प्रयोग करने  लगता है। इस घटना से भी  पहले  कई बार देखा जा चुका है कि शराब के नशे धुत पुलिसकर्मी ड्रामा करते रहते हैं। फिलहाल पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने दरोगा को निलंबित कर दिया है। और जांच शुरू कर दी है। 

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Slide Up
x
Advertisements
mic
Live TV