सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

प्रधानमंत्री आवास योजना कार्य को रोके जाने पर पीड़िता ने थाने व तहसील पर लगाई गुहार।

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

........... Advertisement..........

आर्यावत न्यूज़

मिर्जापुर राजगढ़ थाना क्षेत्र के खटखरियां गांव की निवासी शिव कुमारी पत्नी रामलगन विश्वकर्मा ने थाने पर व तहसील पर मनबढ़ो के खिलाफ तहरीर देकर गुहार लगा कर न्याय की मांग की है। पीड़िता का अर्जी नम्बर 444 रकबा 1.265 हेक्टेयर में उसका संक्रमणीय भूमि है। जिसमें पीड़िता द्बारा अपने रकबे में सरकार द्वारा प्रदत्त प्रधानमंत्री आवास बनाया जा रहा है। जिसको पीड़िता के विपक्षी गण लच्छन पुत्र माधो, लल्लू पुत्र लच्छन, छोटे पुत्र लल्लू के द्बारा‌ प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य को रोका जा रहा है। आवास के पीलर को जमींदोज कर दिया जा रहा है। उसके घर पर चढ़ कर मार पीट किया जाता है। इस संबंध में कई बार थाने पर तहरीर भी दिया गया है लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़िता अजीज आकर 01-02-2025 को आयोजित मड़िहान तहसील दिवस पर फरियाद लगाई। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी ने मनबढो के खिलाफ, पुलिस को एफ आई आर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। इसके बावजूद भी पुलिस मनबढ़ो के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया। हल्का लेखपाल के साथ मौके पर  पहुंच कर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कर दिया। मनबढ़ शनिवार को पीड़िता के घर फिर से पहुंचकर मारपीट किये और आवास के पीलर को धराशाई कर दिये। और पीड़िता के सर पर भी लाठी से वार कर दिए। शनिवार को थाना दिवस पर पहुंचकर फिर से पीड़िता न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में हल्का लेखपाल विनित त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम प्रधान पुनम देवी से कहा गया था कि विवादित जमीन पर आवास का आवंटन न करायें। वहीं राजगढ़ थाना अध्यक्ष महेन्द्र सिंह पटेल ने पीड़िता को मेडिकल कराने के लिए भेज दिया है। सभी मनबढो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Slide Up
x
Advertisements
mic
Live TV