सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से मासूम बच्चे की हुई मौत।

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

........... Advertisement..........

 आर्यावत न्यूज़

उत्तर प्रदेश के नोएडा मे शनिवार को एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है। कि कुछ दिन पहले यहां एक शादी समारोह  में जश्न के दौरान एक ढाई साल के बच्चे को  गोली लगने से मौत हो गई थी।  जिसके बाद से ही पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी थी। वहीं काफी खोज बिन के बाद  अब  मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम के डीएलएफ फेज  इलाके के नाथूपुर गांव से आरोपी हितेश उर्फ ​​हैप्पी जिसकी उम्र 25 वर्ष है। उसकी  गिरफ्तारी हो गई  है।  उसके पास से एक देसी पिस्तौल भी जब्त की गई है।  पुलिस ने बताया कि यह घटना सोलह  फरवरी को रात करीब दस बजे अगाहपुर गांव में हुई थी।  बलवीर सिंह के घर से बारात जब निकल रही थी।  तभी हितेश और उसके साथी दीपांशु ने अपने दोस्त रोहन की शादी का जश्न मनाते हुए हर्ष फायरिंग की। इसी फायरिंग के दौरान गोली बच्चे को जा लगी। गोली लगने से पूरे इलाका मे कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि विकास शर्मा और उनका परिवार अपनी बालकनी से शादी समारोह  का नजारा  देख रहे थे। तभी एक गोली उनके बच्चे को लग गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 105 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसके पास से एक देसी तमंचा भी बरामद किया गया है। फिलहाल मामले के आगे की जांच की जा रही है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Slide Up
x
Advertisements
mic
Live TV