सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

बुजुर्ग महिला को लगाई थप्पड़ और बेटे का भी पीट-पीट कर किया बुरा हाल।

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

........... Advertisement..........

आर्यावत न्यूज़

गौरीबाजार थान क्षेत्र के अंतर्गत विशुनपुरा प्रथम निवासी रामज्ञानी प्रसाद व ओम प्रकाश पांडेय के बीच जमीन विवाद को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के देवरिया में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में जो कुछ भी हुआ वह एक दुखी मामला था। यहां एक शख्स ने एक बुजुर्ग दलित महिला को और उसके बेटे को बहुत ही बेरहमी के साथ पीटा है।और उस शख्स ने महिला को जोरदार थप्पड़ मारकर नीचे गिरा दिया। और उसके बेटे को भी लात-घूसे  बरसा दिए। इस घटना की पूरी वारदात वीडियो में कैद हो गया। इस सबका एक डरा देने वाला वीडियो वायरल भी हो रहा है। यह वीडियो थाना गौरीबाजार के बैतालपुर नगर पंचायत के वार्ड विशुनपुरा प्रथम का है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई। सी ओ रुद्रपुर अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि यह मामला जमीनी विवाद को लेकर हुआ है। थाना गौरीबाजार की पुलिस ने पीड़ित रामज्ञानी प्रसाद की तहरीर के आधार पर धारा 117(2),115(2),352,351(2),BNS व 3(2)5 SC/ST के तहत आशीष पांडेय, मनीष पांडेय पुत्रगण ओमप्रकाश पांडेय के विरुद्ध कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी अशीष पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Slide Up
x
Advertisements
mic
Live TV