सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

महाराणा प्रताप जयंती के पोस्टर उतरवाने जाने पर क्षत्रिय समाज में आक्रोश, धरना प्रदर्शन की चेतावनी

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

........... Advertisement..........

सोनभद्र जनपद के अनपरा, प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पंचायतों में शामिल अनपरा नगर पंचायत में मनमानी के आरोपों के बीच बुधवार को एक नई चिंगारी भड़क उठी। महाराणा प्रताप की जयंती पर लगाए गए पोस्टर और बैनर नगर पंचायत द्वारा फाड़ दिए उतरवाने जाने से क्षत्रिय समाज में भारी आक्रोश फैल गया। इस मुद्दे को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत महावीर चौक, अनपरा बाजार से एक पदयात्रा निकाली गई जो नगर पंचायत कार्यालय तक पहुँची। वहां प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और नगर पंचायत के खिलाफ विरोध जताया।

Oplus_131072

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिनों के भीतर पोस्टर फाड़ने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा इसपोस्टर में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जी पूर्व सांसद बलिया के वीरेंद्र सिंह मस्त एमएलसी विनीत सिंह जैसे लोगों के पोस्टर लगे हुए थे

Oplus_131072

नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी (ईओ) अपर्णा मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि तीन दिनों में पोस्टर फाड़ने वालों पर कार्रवाई की जाए, अन्यथा महापुरुषों के सम्मान में क्षत्रिय समाज मैदान में उतरेगा और अनिश्चितकालीन धरना देगा। वही ईओ ने विश्वास दिलाया कि मैं इसकी निष्पक्षता से जांच करूंगी किसके कहने पर पोस्ट उतारे गए उन पर कड़ी से कड़ीकार्रवाईकरूंगी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र अनपरा कोतवाली प्रभारी शिव प्रताप वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Slide Up
x
Advertisements
mic
Live TV