सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

60 साल का व्यक्ति साइकिल से आंध्र प्रदेश से प्रयागराज मथुरा की कर डाली तीर्थ यात्रा।

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

आर्यावत न्यूज़

मिर्जापुर आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले से एक श्रद्धालु 60 साल की उम्र में साइकिल से सड़क के रास्ते प्रयागराज में स्नान करने के बाद मथुरा बरसाने की होली मनाने के लिए निकले हैं। जिनका लोगों ने जगह-जगह पर स्वागत किया। और उनके हौसले को बुलंद रखने के लिए उनको कुछ सहायता देकर उन्हें आगे के लिए विदा किया गया।

युक्त राज्य के निवासी रविचंद्रन 60 वर्ष ने माघ पूर्णिमा के दिन यह संकल्प लिया की साइकिल से ही शिवरात्रि के दिन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जाकर कुंभ स्थान करेंगे और उसके बाद मथुरा जाकर बरसाने की होली मनाएंगे। रविचंद्रन ने बताया कि 90 किमी प्रतिदिन साइकिल चलाकर रोज यात्रा करते हैं। रास्ते में जो कुछ श्रद्धालुओं ने दे दिया शाम को उसी को खाकर किसी स्थान पर रुक जाते हैं। और सुबह पुनः अपनी यात्रा पर निकल जाते हैं। इसी यात्रा के चलते सोमवार को शाम 4 बजे भावा बाज़ार पहुचे जहां लोगों ने उन्हें कुछ आर्थिक सहायता दिया और ग्यारह दिन में साइकिल से 1270 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने पर व्यक्तियो ने उनकी साहसिक यात्रा और हौसले को सराहा।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV