सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

प्रधानमंत्री आवास का सर्वे करने आए कर्मचारी से मारपीट करने वाले आरोपी पर हुआ मुकदमा दर्ज।

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

........... Advertisement..........

आर्यावत न्यूज़

राजगढ़ ब्लाक के कुंदरुप गांव में प्रधानमंत्री आवास का सर्वे करने गए सचिव एवं प्रधान पति को अभद्र गाली एवं कार्य में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को कुंदरुप गांव के ग्राम प्रधान पति उमेश सिंह चौहान और ग्राम सचिव राम जी सोनकर कुंदरूप गांव में घर-घर जाकर आवास का सर्वे कर रहे थे। इसी दौरान गांव का एक मनबढ़ युवक दिनेश कुमार यादव 45 वर्ष पुत्र चंद्रिका प्रसाद यादव आया और प्रधान पति को गाली देने लगा जिस पर सचिव राम जी सोनकर ने समझाया कि आप ऐसा न करें हम लोग सरकारी कार्य कर रहे हैं जिस पर युवक भड़क गया और प्रधान पति उमेश चौहान को गाली देने लगा जब उन्होंने विरोध किया तो वह उन पर हाथ चला दिया जिससे प्रधान पति और सचिव को कार्य करने में बाधा आई और दोनों कार्य को रोककर सीधे थाने में जा पहुंचे। और सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी  है। इस पर प्रधान पति उमेश सिंह चौहान ने बताया कि हम लोग घर-घर जाकर सर्वे कर रहे थे तभी गांव का एक युवक आकर हम लोगों के साथ भद्रता करने लगा जिस पर हम लोगों को कानूनी कार्रवाई करनी पड़ी। वही राजगढ़ कुंदरुप के कार्य प्रभारी एवं सहायक विकास अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि सर्वे के दौरान ग्राम प्रधान पति एवं ग्राम सचिव के साथ एक स्थानीय व्यक्ति ने अभद्रता की है। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। वही इस संबंध में थाना अध्यक्ष मड़िहान प्रदीप सिंह ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में कुंदरुप गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। और उसकी छानबीन शुरू कर दी गई है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Slide Up
x
Advertisements
mic
Live TV