सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

सवारियों से भरा बस पलटा,जिसमें कुल बारह लोग हुए घायल।

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

........... Advertisement..........

आर्यावत न्यूज़ उत्तर प्रदेश  वाराणसी में आज दिनांक 16-02-2025 एक बहुत बड़ा हादसा हो गई।  प्रयागराज से चालीच यात्रियों को लेकर  वाराणसी आ रही निजी बस सुईचक (गंगापुर) में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गढ्ढा मे जा पलटी। जिससे सभी यात्रियों में कोहराम मच गई। सभी यात्रियों में चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी। सड़क दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही माैके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस और आसपास के लोगों की सहायता से घायलों को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा गया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है। हादसा होने का कारण बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर को झपकी आ गई थी। इसी कारण बस गड्ढा में जा  गिरा। बताया जा रहा हैं कि कुल बारह यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और बाकी यात्रियों को थोड़ा बहुत चोट आया है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Slide Up
x
Advertisements
mic
Live TV