सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

शादी समारोह के दौरान बग्घी में 11000 वोल्ट का करंट उतर जाने से, दो मजदूरों की हुई दर्दनाक मौत।

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

आर्यावत न्यूज़ आजमगढ़ जिले के बरदह क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शादी की खुशी अचानक मातम में बदल गई। बताया जा रहा है कि दूल्हा बग्घी पर सवार होकर जा रहा था। तभी बग्घी के साथ सजावट को लेकर  गमला को 11000 वोल्ट के तार से छू गया। इससे पूरी बग्धी में करंट उतर गया। वहीं घटनास्थल पर ही करंट लगने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी  बारातियों  में अफरा तफरी मच गई। और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। फिलहाल पुलिस ने दोनों मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला आजमगढ़ जिले के बरदह इलाके का है। यहां हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बारात में बग्घी के साथ दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ये सब देख कर दूल्हा भी बेहोश हो गया। पुलिस ने रविवार को घटना के बारे में जानकारी हुई थी। पूरा मामला शनिवार रात का है। वहीं इस घटना से बारात में भगदड़ मच गई। पुलिस ने बताया कि मेहनगर थाना क्षेत्र के कुसमीलिया गांव से बारात बरदह थाना क्षेत्र के भैसकुर गांव आनी थी। पुलिस के अनुसार रास्ते में बारातियों के नाश्ता करने के बाद दूल्हा बग्घी पर बैठा। जिसके बाद बारात भैसकुर गांव के लिए आगे बढ़ी। इस दौरान कुछ मजदूर सिर पर सजावटी लाइट वाला गमला लेकर चल रहे थे। तभी गमला में 11,000 वोल्ट के तार से छू गया और गमले सहित बग्घी करंट की चपेट में आ गई। पुलिस ने बताया कि करंट लगने से मेहनगर के जवाहर नगर वार्ड निवासियों गोलू जिसकी उम्र 17 वर्ष और मंगरु जिनकी उम्र 25 वर्ष की  घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना से बारात में अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV