सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

खान अधिकारी के कार्यवाही से जिले में मचा हड़कंप, 75 ट्रकों पर कार्यवाही।

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

........... Advertisement..........

आर्यावत न्यूज़ सोनभद्र। रविवार के दिन सुबह से ही ओवर लोड ट्रकों पर खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह का चाबुक चलना प्रारंभ हुआ है। जिसके वजह से पूरे सोनभद्र जिले में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी मिली है कि ट्रक ड्राइवर पासरो के माध्यम से वह अपनी ट्रकों को मेन रोड से हटा कर लिंक रोड नौगढ़ व मधुपुर खैरपुर कर दिया जा रहा है। खान अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों से ज्ञात हुआ है कि मुख्य मार्ग छोड़ कर चले गए हैं। मैंने आज सुबह पाच बजे जाच पड़ताल शुरू की लगभग नौ बजे तक 75 ट्रकों का आनलाइन चालान किया गया है। कुछ ट्रक ड्राइवर अपने ट्रकों को मुख्य मार्ग पर गिट्टी बालू गिरा कर भाग जा रहे हैं। सड़क को साफ कराया जा रहा है। यह कार्य क्रम अनवरत जारी किया गया है। शासन की मंशा के अनुसार जारी रहेगा। इस अभियान में सदर कोतवाली पुलिस चौकी सुकृत प्रभारी चन्द्र भूषण सिंह दल बल के साथ मौजूद रहे। इस दौरान ओवर लोड ट्रकों के ड्राइवरों में अफरातफरी मची हुई है। सूत्रों की मानें तो पासर अपनी गाड़ी के पिछे नंबर प्लेट नही लगा रहे है सिर्फ आगे नंबर प्लेट लगा रखे हैं। यही नही अपनी गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगा के आगे आगे चल रहे है। और पीछे -पीछे गाड़ी को क्रास करा रहे हैं इन पासरों पर कार्यवाही कब होगी यह भविष्य के गर्भ में है। सूत्रों की मानें तो केकराही के कुछ पासरों ने ओवर लोड को सफल बनाने में भी जूटे हैं।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Slide Up
x
Advertisements
mic
Live TV