आर्यावत न्यूज
पिता की डांट से नाराज 3 बच्चों ने छोड़ा घर, बरामद
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के हिन्दुआरी में रहने वाले प्रेम कुमार पुत्र दशाराम निवासी बहुआरा टोला भैरवा गाँधी थाना रॉबर्ट्सगंज द्वारा लिखित प्रार्थना दिया गया कि उनके द्वारा अपने बच्चों को किसी बात को लेकर डांटा गया था जिस के बाद उनके तीनों बच्चें प्रतीप कुमार उम्र करीब 13 वर्ष, प्रतीप कुमारी उम्र करीब 9 वर्ष, प्रतीक कुमार उम्र करीब 6 वर्ष घर छोड़कर कहीं चले गये है। खोजबीन के बाद भी घर वापस नहीं आये है। जिसकी जानकारी पुलिस को लिखित रूप से दी गई थी। जिसके बाद पुलिस लगातार बरामद करने के जुटी हुई थी। जिसके बाद आज तीनों बच्चों प्रतीप कुमार, प्रतीप कुमारी व प्रतीक कुमार को सकुशल औरहवा के जंगल से होते हुए सिधी चुर्क के पास से बरामद किया गया । तीनों बच्चों को थाना रॉबर्ट्सगंज/चौकी हिन्दुआरी पुलिस द्वारा उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया।