डाला सोनभद्र। हाथीनाला थाना क्षेत्र में स्थित इको डायवर्सिटी पार्क से पिकनिक मना कर वापस लौट रही ऑटो ओवरटेक के चक्कर में पलटी गई जिसमें आटों चालक घायल व एक युवती की मौत हो गई वहीं आटों में कुल 8 लोग सवार थे जहां डाक्टरों ने घायल मीरा गोंड पुत्री कैलाश गोंड निवासी वसुधा कोटा उम्र 13 वर्ष थाना चोपन को मृतक घोषित कर दिया बताया जा रहा है वहीं राकेश यादव पुत्र संतोष निवासी कोटा के बसुधा उम्र 17 वर्ष को सीएससी दुद्धी में उपचार के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है बाकी आटों सवार छः लोग सुरक्षित है वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची हाथी नाला की पुलिस व डायल 112 ने दोनों घायलों घायलों को तत्काल दुद्धी अस्पताल भेजवाया गया ।
पिकनिक से वापस आ रही ऑटो पलटी, एक की मौत, 8 लोग थे सवार

By प्रवीण पटेल
Published on:
