आर्यावर्त न्यूज़ नेटवर्क
सोनभद्र के चोपन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी सफलता अन्तर जनपदीय आरोपी जुआ खेलते के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार व 52 ताश के पत्ते व माल फड़ 582500- रूपये व जामा तलाशी से नगद 5500- रूपये बरामद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक चोपन व SOG टीम प्रभारी डाला द्वारा मुखबीर की सूचना पर मंगलवार को तकरीबन नौ बजे रात डाला चढ़ाई के पास से 5 लोगों को जुआ खेलते हुए ताश के पत्तो व माल फड के साथ अन्तर्गत धारा- 13 जुआ अधिनियम में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। जुआ खेलने के दौरान पकड़े गए आरोपी अशोक कुमार सिंह पुत्र स्व0 बनारसी सिंह निवासी केवटी बिच्छी थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र 45 वर्ष ,शिवकुमार बिन्द पुत्र स्व0 लालचन्द बिन्द निवासी बाराडीह थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर उम्र 40 वर्ष ,जंगबहादुर प्रताप पुत्र रामजग निवासी कसयाकला थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र 29 वर्ष, अमरेश चन्द पुत्र कमला सिंह निवासी तिलया हिनौती थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र 41 वर्ष , मनीष अहमद पुत्र स्व0 निहालुद्दीन निवासी बाराडीह थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर उम्र 40 वर्ष है।