सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

कांग्रेसियों ने शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

........... Advertisement..........

सोनभद्र। मधुपर ग्राम पंचायत मे संचालित शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर शुक्रवार को जिला आबकारी कार्यालय पर महिला कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं और मधुपर के स्थानीय जनता ने महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष ऊषा चौबे के नेतृत्व मे विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपी गया।

महिला कॉंग्रेस की अध्यक्ष ऊषा चौबे ने कहा की मधुपर ग्राम पंचायत मे शराब की दुकान संचालित करने से वहाँ संचालित स्कुल और कालेज के छात्राओ को असुविधा का समाना करना पड़ता है, मनचले और शराब के नशे मे धुत लोग महिलाओं और बेटियों पर गलत कमेंट बाजी करते रहते है l

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की अगर विद्यालय से दूर स्थान्तरित नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा l

कॉंग्रेस के पूर्व प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने कहा की पूरे मामले को जिला आबकारी अधिकारी को पूरे मामले से अवगत कराया गया है, अगर कार्यवाही नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगाl

उक्त मौके पर शान्ति विश्वकर्मा , कलावती, मीरा,बबीता, लीलावती रेखा, कपिलदेव, राजू ,सहित कई लोग शामिल रहे l

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Slide Up
x
Advertisements
mic
Live TV