आर्यावत न्यूज़
डाला सोनभद्र, महाकुंभ में परिजनों से भटक कर आई युवती को पुलिस ने परिजनों से मिलाकर मानवीय संवेदना का परिचय दिया है । पुलिस को सूचना मिली की अकेली युवती डाला वैष्णो मंदिर के समीप भटक रही है। सूचना पर पहुंचे डाला चौकी इंचार्ज आशीष कुमार पटेल व कांस्टेबल मनोज कुमार व कांस्टेबल हरि द्वारा युवती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम करिश्मा बताया और पिता का नाम सुदामा बताया निवासी थाना बाघमारा जनपद धनबाद, झारखंड बताया उसने बताया कि कुंभ स्नान करके अपने परिजनों से भटक गई। जिसके बाद वह भटकते भटकते डाला वैष्णो मंदिर पहुंच गई इसके बाद पुलिस ने उसे स्थानीय पुलिस चौकी लाकर भोजन कंबल आदि की व्यवस्था कराते हुए परिजनो से संपर्क कर उसे उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजनों द्वारा गुमशुदा युवती को सकुशल पाकर पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।