आर्यावर्त न्यूज़
मिर्जापुर बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही को ठीक करने के लिए एवं शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय मड़िहान का निरीक्षण किया। जहां पर दो अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। जिनकी सेवा समाप्त करने के लिए अधिकारियों से कहा गया। बच्चों से पूछने पर उन्होंने बताया कि अनुदेशक चंचल उपाध्याय और अनूप कुमार कभी-कभी विद्यालय पर आते हैं। और इस महीने में भी एक भी दिन नहीं आए हैं। जिलाधिकारी ने बच्चों से कुछ प्रश्न पूछे बच्चों ने सही जवाब दिया तो बच्चों को ट्रॉफी और बिस्किट बाटकर उनके हौसले को बढ़ाया। और अच्छे ढंग से शिक्षा ग्रहण करने की शिक्षा दी। उसी दिन मड़िहान के खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार राय ने भी प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया जिसमें एक कंपोजिट विद्यालय के तीन सहायक अध्यापक अनुपस्थित रहे। जिन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। और कहा गया कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो इनके ऊपर विभागीय कार्रवाई होगी।