आर्यावत न्यूज़
थाना दुद्धी पुलिस द्वारा थाना दुद्धी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डुमरडीहा मे घर-घर जल मिशन के अंतर्गत जी0वी0पी0आर0 कम्पनी द्वारा बिछाई जा रही पाईप की चोरी कर रहे 02 नफर अभियुक्तगण को मय वाहन किया गया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद सोनभद्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 11.02.2025 को समय करीब 23.00 बजे 2 नफर अभियुक्तगण 1.अभिषेक यादव पुत्र सुकुल यादव, 2.दिनेश पुत्र विफल यादव निवासीगण जपला थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र द्वारा मिलकर जी0वी0पी0आर0 कम्पनी द्वारा घर-घर जल मिशन के अंतर्गत बिछाई जा रही पाईप चोरी करके मालवाहक वाहन से ले जाते हुए कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा अभियुक्तगण को वाहन सं0 UP64 AT 8605 मे लदे पाईप के साथ पकड़ लिया गया। वादी अजय शर्मा पुत्र निर्मल शर्मा निवासी चुर्क थाना राबर्ट्सगंज जिला सोनभद्र से प्राप्त लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना दुद्धी पर मु0अ0सं0-36/2025 धारा-303(2), 317(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।