आर्यावर्त न्यूज़।शक्तिनगर प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रॉजेक्ट हर घर नल जल योजना को पूरा करने का कार्य कर रही एलएनटी द्वारा प्रारंभ से अभी पूरी तरीके से कार्य पूरा करने में असफल साबित रही ऐसे में अभी अभी जगह जगह पाईप लाईन में पानी का रिसाव होने के कारण पानी जगह जगह एकत्र हो रहा है। बता दे कि कोटा बस्ती में पम्प हाउस का कार्य वर्षों पहले समाप्त होने के बाद घर घर तक बिछाई गई पाईप लाइन जिसमें आज भी जगह जगह रिसाव हो रहा है जिसके कारण सड़कों पर पानी इकट्ठा हो रहा है। ऐसे में दुरुस्त करने का प्रयास करने के दौरान भी लापरवाही की जा रही है गड्ढे खोदने के बाद सड़के दब जा रही है। जिससे आवागमन भी अब धीरे धीरे प्रभावित हो रहा है। इस में लोगो की माने तो जगह जगह बनाई जा रही चेंबर भी कही भी बना दी जा रही है। जिससे दुर्घटना होने की आशंकाएं बढ़ रही है। और पूर्व में हो भी चुकी है। जन निगम के उच्च अधिकारियों द्वारा गहनता पूर्वक जांच कराई गई कई जगहों पर अनियमितताएं मिलने के साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ सकती है। बता दे कि खड़िया बाजार तिराहे के पास पाईप लाईन में रिसाव होने के कारण पानी एकत्र हो रहा था। जिसकी सूचना के बाद एल एन टी के मजदूरों द्वारा खुदाई की गई जिसमें पानी का रिसाव तो बंद हुआ, लेकिन खुदाई और पानी जमा होने के कारण सड़के ध्वस्त तो हो गई।
एलएनटी की लापरवाही के कारण जगह जगह रिसाव, सड़के भी हो रही खराब।

By प्रवीण पटेल
Published on:
