सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

ससुराल वालों से तंग युवक ने की आत्महत्या, मां के लिए छोड़ा खत 

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

आर्यावत न्यूज 

ससुराल वालों से तंग युवक ने की आत्महत्या, मां के लिए छोड़ा खत

बिजनौर बिजनौर जिले में एक शादीशुदा युवक ने अपने घर में आत्महत्या कर ली जिसके बाद आसपड़ोस में हड़कंप मच गया। बता दे युवक अपने ससुराल वालों से तंग आकर अपने घर में आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जो मृत युवक ने अपनी मां के लिए खिला था मृत युवक ने अपनी मां के लिए लिखा था उस सुसाइड नोट में लिखा था मां मुझे माफ करना प्रीति की वजह से और उसकी मां और उसकी बहन की वजह से मैं आत्महत्या कर रहा हूं मेरा चेहरा प्रीति को मत दिखाना। पूरे मामले में पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्यवाही में जुट चुकी है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV