सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

अवैध कोयले को लेकर वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, कोयला माफियाओं में मचा हड़कंप

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

........... Advertisement..........

सोनभद्र। एनसीएल बीना परियोजना से चंदासी कोयला मंडी में कोयला लेकर जा रहे तीन ट्रकों पर वन विभाग के पिपरी रेंजर द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए पकड़ लिया मौके से एक ट्रक चालक को गिरफ्तारी कर लिया गया वही दो ट्रक चालक मौका देखकर फरार हो गए। बता दें कि पिपरी रेंजर राघवेन्द्र कुमार बिना दस्ताबेज के कोयला लेकर जा रही तीन ट्रक को किया बरामद वन अधिनियम के तहत किया कारवाई। एनसीएल बीना परियोजना से ट्रक,UP 64 BT 4489,UP 64 BT 9844,CG 15 EC 8494 बीना से लोडिंग कर बिना कागजात के चंदासी मंडी जा रही थी। तभी इसकी भनक पिपरी रेंजर राघवेन्द्र कुमार को लगी उन्होंने आनन फानन में अपनी टीम वन दरोगा रवि यादव,छोटेलाल, संजीव ,एवं वन रक्षक हिमांशु मौर्य, शैलेन्द्र यादव , हृदयनारण, के साथ रिहन्द डैम के पहले वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर एक ड्राइवर रामभल पकड़ा गया दो गाड़ी छोड़ कर भाग गए ।पूछताछ पर गाड़ी मालिक सर्वेश सिंह सिंगरौली बताया गया है।
कोयला सम्बन्धी कागजात मांगा गया तो गाड़ी के पास कोई दस्तावेज नहीं था। मामला संदिग्ध देख रेंजर राघवेन्द्र कुमार ने मामले की जांच करते हुये भारतीय वन अधिनयम 1927 की 5/26, 41,42 के तहत कारवाई करते हुये कोयले से लदी ट्रक को सीज किया।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Slide Up
x
Advertisements
mic
Live TV