पिपरी। सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट में एक नवविवाहिता का शव कमरे में फांसी पर लटकता मिला। शव देखकर आसपास के लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज महिला के मायके वालों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में एएसपी कालू सिंह ने बताया आस्था पत्नी कुश निवासी न्यू मार्केट की शादी चार दिनों पूर्व शक्तिनगर स्थित ज्वाला मुखी मंदिर में हुई थी।
लड़की मध्य प्रदेश के बैढ़न की रहने वाली थीl चार दिनों तक सब कुछ सामान्य चल रहा था गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे जब विवाहिता के कमरे को खटखटाया गया तो दरवाजा नहीं खुला काफी प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो घर वालों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो उसका शव पाइप के सहारे लटका दिखा। विवाहिता के घर वालों ने मामले की सूचना घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी l मौके पर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मृत्तिका के मायके वालों को सूचना दे दी गई है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।