आर्यावर्त न्यूज़ मिर्जापुर राजगढ़ थाना क्षेत्र के दरवान इंदिरा नगर में जमीनी विवाद में दो पक्षों में लाठी डंडे और पत्थर चले जिसमें चार लोग घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ विवाद में प्रयुक्त जेसीबी को थाने ले आई। पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में प्रार्थना सीता देवी पत्नी सुरेश 40 वर्ष ने बताया कि बुधवार को 3:00 बजे मैं अपने खेत पर काम कर रही थी। तभी विपक्षी अमित सिंह पुत्र राजित राम निवासी नदिहार जग्गू कोल पुत्र अज्ञात जय प्रकाश पुत्र अज्ञात प्रदीप पुत्र अज्ञात निवासी सरसों सेमेरी थाना राजगढ़ जेसीबी लेकर आए और मेरे जमीन पर कब्जा करने लगे जब हम लोगों ने रोका तो इन लोगों ने लाठी डंडे राड और ईट पत्थर से मारने लगे परिवार के लोग जब बचाने आए तो उनको भी मारने लगे जिससे परिवार के हमारे राजेश पुत्र मथुरा 50 वर्ष ओमप्रकाश पुत्र राजेश 21 वर्ष राधा देवी पत्नी राजेश 35 वर्ष सीता देवी पत्नी सुरेश 40 वर्ष घायल हो गए। पुलिस को सूचना दिया गया तो मौके पर राजगढ़ थाना पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने एवं इलाज करने के साथ जेसीबी को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजगढ़ महेंद्र पटेल ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है। जांच हो रही है।जांच में जैसा होगा वैसी कार्रवाई की जाएगी।
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, चार लोग हुए घायल।

By प्रवीण पटेल
Published on:
