सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार साइकिल से टकराई, आधा दर्जन लोग हुए घायल।

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

........... Advertisement..........

आर्यावत न्यूज़

मिर्जापुर प्रयागराज कुंभ से स्नान करके लौट रही छत्तीसगढ़ की एक कार सवार साइकिल  से टकरा गई। और टक्कर मारने के बाद कार  सड़क के किनारे जा पलटी। जिससे साइकिल सवार सहित 6 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। 

छत्तीसगढ़ राज्य के दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल गांव के राजेश्वर भारती 67 वर्ष अपने पूरे परिवार के साथ प्रयागराज कुंभ से स्नान करके सोमवार की सुबह लौट रहे थे की राजगढ़ थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पास शायर माता मंदिर के सामने सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र के करकोली गांव के लव कुश मौर्य 18 वर्ष पुत्र अंगद मौर्या साइकिल से राजगढ़ की तरफ आ रहा था। उसी से कार टकरा गई। जिससे साइकिल सवार घायल हो गया और कार सड़क के किनारे पलट गई। जिससे उसमें बैठे दिव्या भारती 26वर्ष,  रूद्रेश 1 वर्ष, युगल साहू 62 वर्ष, मीना भारती 51वर्ष, राजेंद्र भारती 42वर्ष घायल हो गए स्थानीय लोगों के सूचना पर राजगढ़ थाना अध्यक्ष महेंद्र पटेल मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को लाकर राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर सभी का इलाज हुआ जिसमें राजेश्वर भारती दिव्याभारती गंभीर रूप से घायल थे। साथ ही साइकिल सवार लव कुश मौर्य को भी बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।

राजगढ़ के चिकित्सक डॉक्टर संतलाल ने बताया की साइकिल सवार और दो कार सवार श्रद्धालुओं की हालत ज्यादा गंभीर है।  इसलिए उन्हें बेहतर इलाज के लिए ड्रामा सेंटर भेज दिया गया।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Slide Up
x
Advertisements
mic
Live TV