सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

अनपरा तापीय परियोजना में मेला टेंडर के नाम पर हुई उगाही, फिर होती है बंदरबांट

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

........... Advertisement..........

सोनभद्र। सोनभद्र के अनपरा थाना अंतर्गत अनपरा तापीय परियोजना में अब सीएसआर का बजट कम पड़ने लगा है जिसके वजह से अनपरा तापीय परियोजना के उच्च अधिकारियों द्वारा सावन माह में मेला लगवाने के नाम पर चार से पांच लाख की वसूली की जाती है जिसमें सूत्रों की माने तो जीएम से लेकर कई बड़े अधिकारी और कर्मचारी कमेटी के नाम पर पैसा लेकर आपसी सहमत से उस पैसे की बंदरबाट कर ली जाती है

Oplus_16908288

और सूत्रों की माने तो बताया जाता हैं कि हर साल सावन में लगने वाला मेला कई ठेकेदारों द्वारा अपना अपना दाम बढ़चढ़ कर बताते है और और जिसकी सबसे अधिक की बोली होती है यानी जो सबसे ज्यादा पैसा देगा उसे ही मेले का ठेकेदार बनाया जाता है और वह पैसा किस मद में और कहा खर्च किया जाता है इसका कोई हिसाब नहीं देता है इस मामले पर जब परियोजना अधिकारी से सवाल पूछने ने लिए फोन किया जाता है और सवाल किया जाता है तो अपने आप को अत्यधिक बिजी बताकर फोन काट दिया जाता है और अब ऐसे में अधिकारियों को हुए बंदरबाट का पोल खुलने का डर सता रहा है। आखिरकार सवाल यही है कि इतने सालों से लगाने वाले मेले का ठेकेदार द्वारा दिया जाने वाला पैसा किस मद में किस तरह और कहा प्रयोग किया जाता है और वह किसकी जेब में जाता है। बिना पूरी जानकारी के मेला समिति के दो पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि मेले के नाम पर वसूला गया पैसा रामलीला और रावण दहन में प्रयोग किया जाता है। जब सीएसआर के फंड की बात पूछी गई तो अपनी व्यस्तता बताकर फोन काट दिया गया। जबकि मेले ठेकेदार द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि 425000 रुपए में मेला लगाने की स्वीकृति समिति द्वारा दी गई है जिसमें अभी तक समिति को 210000 रुपए दिया जा चुका है। आखिरकार यह पैसा किसको दिया गया किस मद में और कहा खर्च किया जाता है कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Slide Up
x
Advertisements
mic
Live TV