सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

झोलाछाप डॉक्टर ने निगल ली एक मरीज की जान, फिर भी सीएमओ सोनभद्र झोलाछाप डॉक्टरों पर मेहरबान

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

........... Advertisement..........

सोनभद्र। जनपद सोनभद्र में जहां एक तरफ झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है तो वही दूसरी तरफ झोलाछाप डॉक्टर जिले के कोने कोने में अपनी दुकान जमाए बैठे है जिनको स्वास्थ्य विभाग के कानूनी नियमों का कोई भय नहीं है जिसके वजह से बीते दिनों एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक मरीज की जान ले ली।

Oplus_131072

पत्नी विधवा हो गई और छोटे छोटे बच्चे बिन पिता के हो गए। बता दे कि सोनभद्र जिले के कोने थाना अंतर्गत कचनरवा गांव में अजय कुमार नामक झोलझाल डॉक्टर पे पास दिला देवी अपने बीमार पति अजय चेरो को इलाज के लिए लेकर पहुंची इलाज के दौरान अजय चेरो की मौत हो गई जिसके बाद भी डॉक्टर द्वारा अपना पैसा मांगते हुए अपनी हनक दिखने पर उतारू हो गया। पत्नी द्वारा न्याय की गुहार लगाई गई है। जिसके बावजूद भी सीएमओ सोनभद्र को भनक तक नहीं लगी । बता दे कि जिले में बड़े पैमाने पर झोलाछाप डॉक्टरों और और अवैध पैथोलॉजी सेंटरों की भरमार है जिसपर सीएमओ सोनभद्र का कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है लगातार जिले में बिना रजिस्ट्रेशन अस्पताल भी संचालित है अब देखना होगा कि सीएमओ सोनभद्र आखिरकार झोलाछाप डॉक्टरों अवैध पैथोलॉजी सेंटरों और बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित अस्पताल पर कार्यवाही की जाती है या फिर इसी प्रकार जिले में झोलाछाप डॉक्टरों और अवैध पैथोलॉजी सेंटरों और बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पतालों की संख्या में बढ़ोतरी होती रहेगी।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Slide Up
x
Advertisements
mic
Live TV