सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

MAHAKUMBH;PM मोदी आज पाहुचे महाकुम्भ मे लगाई आस्था की डुबकी

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

आर्यावर्त न्यूज़ नेटवर्क   

प्रधानमंत्री आज सुबह बमरौली एयरपोर्ट पर उतरे और वहां से करीब साढ़े दस  बजे अरैली में हेलीपैड पर पहुंचे। हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। बताया जा रहा है की पीएम मोदी को SPG के विशेष और कड़ी सुरक्षा के घेरे मे थे  इसके बाद अरैल घाट से विशेष मोटर बोट से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री संगम घाट आए। फिर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और तर्पण भी किया। संगम स्नान के बाद उन्होंने पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन भी किया। प्रधानमंत्री महाकुम्भ में की गई व्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं के विषय में सीएम योगी से जानकारी लेते हुए भी दिखाई दिए। पीएम मोदी के आगमन के बावजूद लोगों को स्नान करने से रोका नहीं गया था। वीवीआईपी मूवमेंट के बाद भी कहीं कोई गतिरोध उत्पन्न नहीं हुआ और एक तरह से पीएम मोदी और अन्य श्रद्धालुओं ने एक साथ ही त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाई।  इसके बाद उन्होंने संगम स्थल पर तीनों पावन नदियों की आरती भी उतारी। वहा मौजूद तीर्थ पुरोहित ने उनका टीका लगाकर अभिनंदन किया।इससे श्रद्धालु भी प्रसन्न नजर आए और संगम तट पर लाखों लोगों की मौजूदगी में हर हर गंगे और मोदी-मोदी के जयकारे गुंजायमान होते रहे। उल्लेखनीय है कि तेरह  जनवरी से प्रारंभ हुए महाकुम्भ में अब तक वीवीआईपी मूवमेंट के बावजूद श्रद्धालुओं को संगम स्नान में कहीं कोई दिक्कत नहीं आ रही है। इसी का नतीजा है कि मात्र चौबीस  दिनों में अब तक ऊंचालीस  करोड़ श्रद्धालु संगम में पावन डुबकी लगा चुके हैं।महाकुम्भ मे इन परियोजनाओं और कॉरिडोर के शुभारंभ का उद्देश्य न सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए महाकुम्भ के अनुभव को यादगार बनाना था, बल्कि तीर्थराज प्रयागराज को प्रगति की नई दिशा  दिखाना भी था। 

महाकुम्भ मे इस तिथि मे पीएम मोदी ने  लगाई आस्था की डुबकी 

आज 5 फरवरी, 2025 को दिन बुधवार को पीएम मोदी ने महाकुंभ मे माघ शुक्ल पक्ष अष्टमी  तिथि मे आस्था की डुबकी लगा कर मंत्रोचारण करते हुये नजर आए उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजामात किए गए थे वही घाटो पर पीएम मोदी को देखने के लिए लोगो की भीड़ भी देखने को मिली । 

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV