सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

महाकुंभ मे माला बेचने वाली मोनालिशा ने उड़ा दी कई हिरोइनों की नींद,अब परेशानी मे उठाया कदम

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

........... Advertisement..........

आर्यावर्त न्यूज़ नेटवर्क

इस बार 144 वर्षों के बाद बने योग में प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन केंद्र सरकार समेत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। बता दें कि महाकुंभ में देश दुनिया के श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने लगातार पहुंच रहे हैं। इस बार के महाकुंभ में बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर नेताओं समेत चर्चित हस्तियां भी पहुंच रहे है। इसी बीच एक आम चेहरा मीडिया लाइमलाइट में आ गया यह आम चेहरा अब तक किसी को कुछ भी ना समझ में आया हो लेकिन जब एक आम चेहरा मीडिया लाइमलाइट मैं आया तो इस चेहरे को महाकुंभ की मोनालिसा का नाम मिल गया। इस मोनालिसा के चेहरे ने मानो बेहद हसीन खूबसूरत एक्ट्रेस जो टीवी में मूवी और सीरियल जैसी कई अभिनेत्रियों की नींद उड़ा दी है। इसके बाद भोजपुरी हसीनाओं को टक्कर भी दे रही है।

कौन है ये लड़की जो हो गई एक हफ्ते में चर्चित

दरअसल इस वायरस लड़की का नाम मोनालिसा है जो एक गरीब परिवार से है पूरा परिवार माल बेचकर अपनी पेट भरता हैं मोनालिसा समेत उसका पूरा परिवार मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले है जो इस बार महाकुंभ में माला बेचने को लेकर प्रयागराज पहुंचे थे इस लड़की के नैन नक्श और शॉर्प फीचर्स इतने ज्यादा खूबसूरत हैं कि लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस लड़की की वीडियो खूब वायरल हो रहे है और लोग इसके साथ सेल्फी लेने के लिए लाइन लगा रहे हैं. हालांकि मोनालिसा को ये सब बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है. लोग उससे माला तो खरीद रहे हैं लेकिन साथ ही सेल्फी की भी डिमांड कर रहे हैं।

मोनालिसा को उसकी खूबसूरती ने कर दिया कुछ इस तरह मजबूर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब मोनालिसा का महाकुंभ में ऐसे घूमना काफी मुश्किल हो गया है. वह जब भी बाहर निकलती है तो लोगों की भीड़ उसे घेर लेती है, ऐसे में उसे डर लगने लगा है. वहीं लोगों ने उसकी खूबसूरती के चलते उसे महाकुंभ से उठा लेने की भी धमकी दी थी. लोग उसके साथ जबरदस्ती फोटो खिंचवाने की कोशिश करते हैं. ऐसे में खबर आ रही है कि उसके परिवार वालों ने उसे वापस से इंदौर भेज दिया है औक वो महाकुंभ छोड़कर चली गई है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Slide Up
x
Advertisements
mic
Live TV