सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

नशे की लत में अपने ही पत्नी की कर दी हत्या।

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

आर्यवत न्यूज़ सोनभद्र : बताया जा रहा है की महज तीन  दिन के भीतर लगी नशे की लत एक और हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया। नशे की हालत में बुजुर्ग दंपति ने आपस में ही मारपीट कर ली। जिससे  खफा पति ने बेरहमी के साथ अपनी पत्नी की पिटाई कर दी।  और मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई। शनिवार की रात हुई वारदात की खबर रविवार को जब बेटे ने चोपन थाने पर पहुंचकर वारदात  की सूचना पुलिस दी। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने जहां चोपन थाना क्षेत्र के गुरिहवा (रेड़िया) गांव पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। वहीं आरोपी पति को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। जिला मुख्यालय से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी घटना की गहन जांच पड़ताल की । शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है  कि दो दिन पूर्व शाहगंज थाना क्षेत्र में नशे की हालत में पत्नी और  बच्चों से की गई मारपीट से खफा होकर पति ने बेरहमी से पिटाई किए जाने के साथ ही साथ हाथ-पैर बांध कर कमरे में बंद कर दिया था। इससे उसकी पत्नी की मौत हो गई थी।  पुलिस का कहना है कि मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ साथ आगे की भी  कार्रवाई जारी है। क्षेत्राधिकारी डॉ चारू द्विवेदी ने बताया कि रेड़िया गांव निवासी गणेश खरवार ने चोपन थाने पहुंच कर जानकारी दी कि उसके पिता लल्लू खरवार जिनकी उम्र पैसठ 65 वर्ष और मां जाह्नवी देवी जिनकी उम्र  60 वर्ष है ये दोनों  अलग-अलग घर बना कर रह रहे थे। दोनों लोग बहुत ही नसेड़ी थे। और दोनों  शनिवार को शराब पीने के बाद आपस में काफी झगड़ा किए।  मारपीट के दौरान जाह्नवी नीचे गिर गई जिससे उनकी मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिश को दी गई। मौके पर पाहुची पुलिश ने निरीक्षण करने के साथ ही फॉरेंसिक टीम बुलाकर मौके की जांच कराई गई है। पुलिश ने  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV