सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

नवानगर/सीधी मुक़ाबले मे नवानगर बाजी मार जीत ली ट्राफी

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

शक्तिनगर। शक्तिनगर प्राइवेट बस स्टैंड के पास मां ज्वाला कबड्डी क्लब द्वारा कबड्डी मैच का आयोजन किया गया जिसमें 10 अलग अलग टीमों द्वारा अपना नॉमिनेशन करते हुए मैदान में उतर गए बता दे बीते शनिवार और रविवार को सारी टीमों ने बेहतर से बेहतर कबड्डी खेल कर अपना प्रदर्शन दिखाया था। इस कबड्डी को देखने के लिए ग्रामीणों समेत आसपास के गांव के लोग भी भारी संख्या में भीड़ लगा लेते थे जिससे खिलाड़ियों का जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिला। बता दे कि बीते दो दिनों में वाराणसी पटना प्रयागराज रेणुकूट शक्ति नगर सीधी नवानगर सिंगरौली निगाही दिबुलगंज की टीम के धुरंधर से धुरंधर खिलाड़ी ने अपना प्रदर्शन दिखाया दिखाया रविवार को होने वाला फाइनल कबड्डी क्रिकेट बेहद रोमांचक था बता दे की नवानगर और सीधी के बीच मुकाबला चला जिसमें 3 पॉइंट से नवानगर की टीम ने सीधी की टीम को पस्त करते हुए। प्रथम पुरस्कार हासिल कर लिया वही उपविजेता के रूप में सीधी ने भी किताब अपने नाम करते हुए तृतीय श्रेणी को हासिल कर चुके प्रयागराज और चतुर्थ श्रेणी को हासिल कर चुके शक्ति नगर की टीम को भी पुरस्कार प्राप्त हुए। मां ज्वाला कबड्डी क्लब के संयोजक दीपक कुमार उर्फ लोकई द्वारा बताया गया कि कबड्डी हमारी भारतीय खेल है जो भारत मां के मिट्टी में ओत प्रोत होकर खेली जाती है जिससे ना ही शरीर बल्कि मन भी प्रसन्न होता है। और शरीर भी स्वस्थ होता है। हमारी टीम के द्वारा लगातार हर वर्ष की भांति किस वर्ष भी कबड्डी का आयोजन किया गया था जो बेहद रोमांचक था। संयोजक के रूप में शामिल उमाशंकर गुप्ता, विष्णु गुप्ता, राजू गुप्ता एवं आयोजक समिति पंकज पटवा, हरीश, शिवम वर्मा, रविदास गुप्ता, राजा भारती, विशाल सिंह, बृजेश, अमित कुमार, तबरेज, शुभम यादव, प्रकाश चंद्रवंशी भी शामिल रहे

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV