आर्यावत न्यूज़राजगढ़ ब्लाक सभागार में वन फैमिली वन आईडी के तहत बैठक को संबोधित करते खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र प्रताप वर्मा ने कहा कि गांव में जिस परिवार के पास वन फैमिली वन आई डी के तहत पहचान पत्र नहीं रहेगा ऐसे परिवार के लोगों को कोई सरकारी सहायता नहीं मिलेगी। साथ ही साथ वह परिवार उस गांव का नागरिक नहीं माना जाएगा। इसलिए सभी परिवार को अपना परिवार पहचान पत्र बनवाना होगा। जिससे वह अपनी नागरिकता को प्रमाणित कर सके। और सरकारी लाभ का फायदा उठा सके।सोमवार को राजगढ़ ब्लाक के सभागार में ग्राम विकास अधिकारियों रोजगार सेवकों और पंचायत सहायकों की बैठक को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र प्रताप वर्मा ने कहा की गांव में ऐसे लोगों का परिवार पहचान पत्र बनाना होगा जिनके पास राशन कार्ड न हो जिनके पास राशन कार्ड होगा वह परिवार पहचान पत्र का कार्य करेगा साथ ही जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है उनको सरकार द्वारा जारी एप के माध्यम से परिवार पहचान पत्र बनाया जाएगा। इसके लिए सचिव रोजगार सेवक गांव में घर-घर जाकर लोगों का राशन कार्ड देखेंगे। जिनके पास राशन कार्ड नहीं होगा ऐसे लोगों को चिन्हित करके ग्राम सचिवालय पर पंचायत सहायक के द्वारा उनका वन फैमिली वन आई डी के तहत एक परिवार एक पहचान पत्र बनवाएंगे और एक दिन में कम से कम 20 पहचान पत्र बनवाने आवश्यक हैं।
खंड विकास अधिकारी ने आगे कहा इस कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी और जो लोग लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी।
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी राकेश यादव, अभय कुमार सिंह, राज कपूर सिंह, जैनेंद्र राव के अलावा ग्राम विकास अधिकारी आशीष गुप्ता, सौरभ पांडे, आशुतोष पाठक, नसरुद्दीन, रविनंदन सिंह, राजेश वर्मा, राजेश सिंह, ओम शंकर सिंह, दिनेश कुमार सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।