सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजा।

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

आर्यावर्त न्यूज़थाना – विन्ध्यनगर जिला – सिंगरौली (म.प्र.) विन्ध्यनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही सामने आई। नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोपी  अविनाश स्वीपर पिता कैलाश स्वीपर निवासी ग्रीनहट कालोनी विन्ध्यनगर, थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली (म.प्र.)   दिनांक 13.02.2025 को एक नाबलिग बालिका द्वारा थाना विन्ध्यनगर में रिपोर्ट किया गया कि उसके पड़ोस में रहने वाला अविनाश स्वीपर पिछले कुछ दिनों से लगातार गलत नियत से देखता व पीछा करता रहता था। व दिनांक 11.02.2025 को उसके घर में घुसकर छेड़खानी किया है । पीड़िता की रिपोर्ट पर उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध थाना विन्ध्यनगर में अपराध धारा 74, 78 बीएनएस एवं 7, 8 पाक्सो एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। और थाना प्रभारी विन्ध्यनगर द्वारा तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एक टीम बनाई गई। जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड पर भेजा गया।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, उनि. शीतला यादव, उनि. अशोक शर्मा, म.आर. 734 रानू सिंह, आरक्षक अमलेश कुमार, आरक्षक प्रताप कुमार की सराहनीय भूमिका रही।  थाना प्रभारी विन्य्णनगर निरीक्षक अर्चना द्विवेदी द्वारा बताया गया कि अगर कोई बदमाश महिलाओं के साथ छेंड़छाड व गलत हरकत करेगा तो उसे बख्सा नहीं जायेगा। और मुजरिम को  कार्यवाही कर सजा दी जायेगी।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV