सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

अवैध वसूली करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्‌तार

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

आर्यावर्त न्यूज़

 जयंत थाना विंध्यनगर जिला सिंगरौली म.प्र.।

परिवहन करने वाले वाहनो से अवैध वसूली करने वाले दो  आरोपियों को जयंत पुलिस ने किया गिरफ्‌तार

पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक पी०एस०परस्ते पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्रीमती अर्चना द्विवेदी की सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी जयंत श्री सुधाकर सिंह परिहार एवं उनकी टीम द्वारा कोल वाहनो से अवैध वसूली करने 02 आरोपियों को किया गिरफ्‌तार।

संक्षिप्त विवरण – फरियादी चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि दिनांक 29.01.2025 को अपनी गाडी बीआर-24 जीसी 7305 को मोरवा से लोड करने निगाही खदान के अन्दर जा रहा था, निगाही खदान तरफ काफी ज्यादा गाडी होने से मैं भी इण्डियन ऑयल डिपो के आगे पार्किंग में खडा कर दिया तभी करीवन 01.00 बजे 03-04 व्यक्ति आये और बोला कि पार्किंग का पैसा लगेगा तब मै मना किया तो बोला पैसा तो देना पड़ेगा और माँ बहन की गाली देकर बोलने लगा कि पैसा दो नही तो जान से खतम कर देगे, तब मैंने डर के कारण पैसे निकालकर दे दिया तभी बीच बचाव करने आसपास के लोग आये जिनसे मैं पूछा कि उक्त व्यक्ति कौन है, एवं क्या नाम है, तब उक्त लोगो द्वारा बताया गया कि इनमें से गोविन्दा वर्मा, देव कुमार शाह, एवं इनके अन्य साथी है, रिपोर्ट पर अपराध क0-09/25 धारा-308 (2), 308(3),296,351 (2), 3 (5) बीएनएस का अपराध पंजीवद्द कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना आरोपी गोविन्दा वर्मा पिता रामकृपाल वर्मा उम्र-23 वर्ष, निवासी बनौली थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली म०प्र० एवं देव कुमार शाह पिता लाले प्रसाद शाह उम्र-21 वर्ष निवासी बनौली थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली म०प्र० को आज दिनांक को गिरफतार किया गया है।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी राजवर्धन सिंह, उत्तम सिंह,, प्र०आर०-कुनाल सिंह, सतीष मिश्रा, सुनील मिश्रा, सिरदेलाल उईके आर० प्रकाश सिंह, महेष पटेल, की सराहनीय भूमिका रही है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV