आर्यावर्त न्यूज़ मीरजापुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवा पर प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण एवम निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉo पिंकी जोवल ने सामुदायिक केंद्र का ओचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौजूद मरीजो से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिल रही सुविधा या असुविधा का हाल भी जाना। साथ ही दवा स्टोर, पैथोलॉजी, टीवी विभाग, दंत विभाग, डिलीवरी ( लेबर )वार्ड और ऑपरेशन थिएटर(ओ टी) आदि सभी स्थानों का गहनता से निरीक्षण किया। जहा जो भी कमियां मिली उसको तत्काल सुधारने हेतु सीएमओ सी एल वर्मा को निर्देशित किया । ततपश्चात डॉo पिंकी जोयल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवा परिसर में सहजन का पौधा भी लगाया। उक्त निरीक्षण के दौरान सीडीओ विशाल कुमार, सीएमओ डॉo सी एल वर्मा, अधीक्षक डॉoसी बी पटेल, डॉ श्वेता राय, डॉo जकाउल्लाह, डॉo निशिश त्रिपाठी, डॉo ओपी पाल, डॉoसंतोष पटेल एवं चंदन पांडेय, सेवक राम चौरसिया आदि कर्मचारी गण मौजूद रहे । निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को तत्काल दुरुस्त करवाने हेतु सी एम ओ को किया गया निर्देशित।
प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण।

By प्रवीण पटेल
Published on:
