आर्यावत न्यूज़ 
मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के बेला जंगल के पास झाड़ियां में एक मृत हिरण पाया गया। हिरण के मृत्यु की खबर मिलते ही वन रेंज अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हिरण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
शनिवार सुबह मड़िहान थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति मिर्जापुर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह बेला जंगल के पास पहुंचे उन्हें झाड़ियां में एक मृत हिरण दिखाई दिया। जिसको देखने के बाद उन्होंने इसकी सूचना वन रेंज अधिकारी को दी। लोगों ने आशंका व्यक्त की किसी शिकारी ने मार कर उसे झाड़ी में छुपा दिया है। और उसे ले जाने का मौका नहीं मिला। जबकि मड़िहान बंद रेंज अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सड़क क्रॉस करते वक्त किसी मोटर वाहन से उसको धक्का लग गया है। जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। मृत हिरण को वैन रेंज अधिकारी अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।








