आर्यावत न्यूज़
DM मिर्जापुर के आदेशानुसार एवं ADM Fr शिव प्रताप शुक्ल के निर्देश पर SDM सदर गुलाब चन्द्र अन्य अधिकारीयों के साथ मौके पर श्रध्दालुओं कि सेवा मे हाजिर हुए।
पुरे विश्व भर मे सुप्रसिद्ध माता विन्ध्यवासिनी धाम में भक्तों कि संख्या में अधिक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। तीर्थ राज यानी प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाकर श्रद्धापूर्वक भक्तगण दर्शन पूजन करने के लिए विन्ध्याचल माता के दरबार में पहुंच रहे है। ऐसे में प्रशासन भी अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है। नटवां तिराहा पर ट्राफिक मजिस्ट्रेट, SDM चुनार राजेश कुमार वर्मा, तहसीलदार सदर हेमंत कुमार, तहसीलदार जूडिशल सदर आशीष कुमार पांडेय के साथ CO सिटी जावला , ट्राफिक निरीक्षक V K सिंह एवं भारी पुलिस बल के साथ नटवां तिराहे पर डटे रहे।