सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

श्रद्धालुओं के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर सोमेन वर्मा  द्वारा शास्त्री पुल पर करीब 01 Km तक 1000 कोन लगाकर सड़क को दो भागों में बाटा।

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

........... Advertisement..........

आर्यावत न्यूज़

महाकुम्भ प्रयागराज-2025 स्नान पर्व माघी-पूर्णिमा व माँ विन्ध्यावासनी धाम में श्रद्धालुओं के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के सोमेन वर्मा  द्वारा शास्त्री पुल पर करीब 01 Km तक 1000 कोन लगाकर सड़क को दो भागों में बाटा गया जिससे यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके और यातायात आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही साथ मुख्य मार्गों तिराहों चौराहों पर मार्ग सूचक होर्डिंग लगवाया गया जिससे श्रद्धालुजन को गन्तव्य तक पहुँचने में सुलभता हो सके । इसी क्रम में शास्त्री पुल व शहर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों चौराहो तिराहों पर तीसरी आँख ड्रोन कैमरे से सतत रूप से नजर रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुगमता पूर्वक संचालित किया जा रहा है ।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Slide Up
x
Advertisements
mic
Live TV