सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

SONBHADRA:एक ही थाना क्षेत्र में 5 श्रद्धालुओं की मौत, 10 घायल

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र में आज दो अलग-अलग सड़क घटनाओं में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और तकरीबन 10 लोग घायल हो गए बभनी थाना क्षेत्र आज तकरीबन 7 बजे सुबह प्रयागराज कुम्भ स्नान कर छत्तीसगढ़ के रायपुर लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन कि टेलर से टक्कर हो गई जिसमें 4 महिला श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत के साथ ही 7 लोग घायल हो गए।

पहली घटना में 4 श्रद्धालुओं की मौत और 7 लोग घायल हो गए थे

बोलेरो और ट्रेलर में ज़ोजदार टक्कर हो गई बोलेरो सवार महाकुंभ में स्नान कर वापस आ रहे थे। इसी दौरान घटना हो गई स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भेजा गया। और मृतकों के परिजनों को सूचित करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी कराई जा रही है

दूसरी घटना में भी एक महिला श्रद्धालु की मौत के साथ दूसरी महिला घायल हो गई

बभनी में ही रविवार के दोपहर दो बसों के टक्कर में एक महिला की मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल हो गई यह बस उड़ीसा से प्रयागराज कुंभ स्नान में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी की इकदीरी गांव के समीप स्थित भगवती फिलिंग स्टेशन के पास सामने से आ रही दूसरी श्रद्धालुओं से भरी प्रयागराज से रायपुर जा रही बस जो कि छत्तीसगढ़ की तरफ जा रही थी टकरा गई दोनों बसों की टक्कर में उड़ीसा से प्रयागराज जा रही बस में सवार एक महिला की मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल है दोनों बहनें थीं।घटना स्थल पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि घटना के बाद अन्य यात्री सुरक्षित है वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।घटना में 65 वर्षीय कुमारी लता रथ हर्ष रथ कन्धमाल उड़िसा की मौत हो गई वहीं बहन 45 वर्षीय मामी पण्डा पत्नि लींग राज पंडा निवासी तुम्डी बंध उड़िसा की मौत हो गई।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV