सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनी – अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर आज दोपहर के समय नौडीहा दुद्धी से पिकअप में बारातियों को लेकर प्रतापपुर छत्तीसगढ़ के लिए जा रही थी इसी बीच पिपराखड में अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें तकरीबन 16 लोग घायल हो गए। घटना को देख आसपास के लोगों ने चीख पुकार सुनकर उन्हें बचाने में जुट गए। इसी दौरान ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस को घटना की सूचना देकर मौके पर बुला लिया गया और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले जाया गया जहां पर सबसे पहले गंभीर हालत देखकर तकरीबन आठ लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया अन्य घायल लोगों को इलाज प्रारंभ किया गया। घटना में हाथ पैर टूटने के साथ-साथ कई लोगों को अंदरूनी गंभीर चोटे भी आई हुई है। राजेंद्र प्रसाद 45 वर्ष महादेव 55 वर्ष शिवलोचन 46 वर्ष संजय कुमार 27 वर्ष हीरालाल 55 वर्ष राम लखन 60 वर्ष कैलाश 40 वर्ष रंजीत 45 वर्ष रामदास 45 वर्ष धनी लाल 40 वर्ष अमृत लाल 35 वर्ष रजऊ 60 वर्ष रामलोचन 35 वर्ष विजय कुमार 35 वर्ष जगदीप 40 वर्ष यह सभी लोग घायल हुए है। सूत्रों की माने तो पिकअप चालक शराब के नशे में होने की बात कही जा रही है।
Sonbhadra बारातियों से भरी पलटी, 16 बाराती घायल

By प्रवीण पटेल
Published on:
