आर्यावत न्यूज़
सोनभद्र सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र की दर्दनाक घटना सामने आई है। संदिग्ध अवस्था में युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, शव मिलने से पूरे इलाका में हड़कंप मच गई। रेलवे ट्रैक पर युवक का दो हिस्सों में ट्रेन से कटा हुआ मिला शव, शव को देखते ही इसकी सूचना नजदीकी थाना शक्तिनगर को दी गई। सूचना पाते ही थाना शक्तिनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई में जुटी। मृतिका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। घटना की सूचना के बाद ग्राम प्रधान समेत सैकड़ों की संख्या में लोग थाने पर पहुंचे।