सोनभद्र वराणसी लखनऊ सिंगरौली सीधी रीवा भोपाल अन्य

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, जांच शुरू।

प्रवीण पटेल

By प्रवीण पटेल

Published on:

आर्यावत न्यूज़

डाला सोनभद्र। संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेड़ से लटकता मिला एक व्यक्ति का शव, शव की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 व चोपन पुलिस मृतक की पहचान सरवन पुत्र रामचंद्र उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई। मृतक के भाई की माने तो मृतक मानसिक रूप से ठीक  नहीं था। विक्षिप्त  मृतक दुद्धी के धनोरा का निवासी बताया जा रहा। मृतक कुछ दिनों से अपने भाई के पास रहकर जिला अस्पताल में कर रहा था उपचार। यह घटना गुरमुरा साप्ताहिक बाजार के पास की है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV